इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज़ अब ख़त्म हो चुकी है, ऐसे में सभी का ध्यान अब एशिया कप पर आ चुका है। एशिया कप का नाम सुनते ही भारतीय क्रिकेट फ़ैंस के ज़ेहन में पुराने मैचों की यादें ताज़ा हो जाती हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 के बाद पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगी। ये बात भी याद रखनी होगी कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी 1 साल से भी कम वक़्त बचा है। ऐसे में ये टूर्नामेंट हर टीम के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। हर टीम की कोशिश रहेगी कि इस टूर्नामेंट के ज़रिये कुशल खिलाड़ियों की पहचान हो सके और वर्ल्ड कप के लिए सही टीम तैयार की जा सके। ये टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की तैयारी तक सीमित नहीं है। हर टीम इस एशिया को जीतना चाहेगी। नोट: इस लिस्ट में हांगकांग की टीम के खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है भारत- रोहित शर्मा साल 2015 के वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा का नया और बेहतर रूप देखने को मिला है। वो आज सीमित ओवर के खेल में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी बन चुके हैं। विराट कोहली की ग़ैर मौजूदगी में रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, उनकी बल्लेबाज़ी टीम इंडिया का स्कोर तय कर सकती है। रोहित ने पिछले कुछ साल में काफ़ी तरक्की कर ली है, लेकिन साल 2018 में उनकी बल्लेबाज़ी उतार-चढाव से भरी रही। उन्होंने इस साल 9 वनडे पारियों में 40.5 की औसत से महज़ 324 रन बनाए हैं। 7 पारियों में उन्होंने 20 या उससे कम रन बनाए हैं। रोहित को इन बातों से उबरकर आगे बढ़ना होगा। पाकिस्तान – हसन अली साल 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद हसन अली की किस्मत बदल चुकी है। उस टूर्नामेंट में उनका चयन एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर हुआ था जिनको कुछ ही मैच खेलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान को चैंपियन बना दिया। हसन अली अपनी विकेट लेने की क़ाबिलियत को लेकर जाने जाते हैं। 23 वनडे मैच में उन्होंने 68 विकेट हासिल किए हैं। साल 2018 में उन्होंने 7 वनडे मैच में 12 विकेट लिए हैं। एशिया कप के ज़रिये हसन अपने करियर को नई ऊंचाइयां देना चाहेंगे। बांग्लादेश – शाक़िब अल हसन शाक़िब अल हसन बांग्लादेश के सबसे अहम क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वो इस टीम के सबसे बेतरीन बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं। हांलाकि वो हाल में चोट के शिकार रहे हैं, लेकिन इस साल वो बेहतरीन फ़ॉम में चल रहे हैं। साल 2018 में खेली गई 7 पारियों में उन्होंन् 50.72 की औसत से 353 रन बनाए हैं, इसके अलावा 8 पारियों में 11 विकेट हासिल किए हैं। बांग्लादेशी टीम की जीत इस बात पर निर्भर करती है कि शाक़िब कैसा खेल दिखाते हैं। श्रीलंका – अकिला धनंजय अकिला धनंजय श्रीलंका के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ हैं, पिछले कुछ सालों में उन्होंने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले साल भारत के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में श्रीलंकाई टीम में वापसी की थी। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो इस वक़्त श्रीलंका के सबसे मज़बूत हथियार हैं जिसका इस्तेमाल किसी भी टीम के ख़िलाफ़ किया जा सकता है। साल 2018 में उन्होंने 10 वनडे मैच में 17 विकेट हासिल किए हैं। हाल में ही दक्षिण अफ़्रीका में हुई सीरीज़ के 5 मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए थे। उम्मीद है कि उनका ये प्रदर्शन एशिया कप में भी जारी रहेगा। अफ़ग़ानिस्तान – राशिद ख़ान राशिद ख़ान के फ़ैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं, आज वो दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। साल 2018 में वो वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। 15 पारियों में उन्होंने 3.95 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि उन्होंने ज़्यादातर मैच एसोसिएट देशों और कमज़ोर टीम्स के ख़िलाफ़ खेले हैं। अगर आईपीएल 2018 की बात करें तो राशिद ने कई अहम खिलाड़ियों के विकेट लिए हैं। इस बात से साबित होता है कि वो मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ भी अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। इसके अलावा उनमें बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग का हुनर भी मौजूद है। लेखक- प्रणय गुप्ता अनुवादक- शारिक़ुल होदा