अकिला धनंजय श्रीलंका के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ हैं, पिछले कुछ सालों में उन्होंने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले साल भारत के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में श्रीलंकाई टीम में वापसी की थी। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो इस वक़्त श्रीलंका के सबसे मज़बूत हथियार हैं जिसका इस्तेमाल किसी भी टीम के ख़िलाफ़ किया जा सकता है। साल 2018 में उन्होंने 10 वनडे मैच में 17 विकेट हासिल किए हैं। हाल में ही दक्षिण अफ़्रीका में हुई सीरीज़ के 5 मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए थे। उम्मीद है कि उनका ये प्रदर्शन एशिया कप में भी जारी रहेगा।
Edited by Staff Editor