एशिया कप 15 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमें खेलेंगी। इन छह टीमों को दो समूहों में बांटा गया है: ग्रुप ए और ग्रुप बी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालिफायर के विजेता शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें खेल रही हैं और लगभग हरेक टीम में कुछ ऐसे गेंदबाज़ हैं जो अपनी टीम की खिताबी जीत में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। आइये इस टूर्नामेंट के शीर्ष पांच गेंदबाजों पर एक नज़र डालते हैं: 1.कुलदीप यादव कुलदीप यादव एक अदभुत खिलाड़ी हैं। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ 'चाइनामैन' गेंदबाजों में से एक हैं। वह वनडे में हैट-ट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए एक पारी में 25 रनों पर 6 विकेट लिए, जो कि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन था। इसके अलावा टी-20 प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 5/24 है। 2. मशरफे मोर्तज़ा 'नारेल एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर मशरफे मोर्तज़ा को बांग्लादेश के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। वह एशिया कप में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे। इस समय वह 247 विकेट लेकर वनडे में बांग्लादेश के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। मोर्तज़ा बल्ले और गेंद दोनों के साथ घातक हैं। उन्होंने वनडे में मैच में बांग्लादेशी की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी आंकड़ा (6/26) भी उनके नाम दर्ज़ है। वह विंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। 3. हसन अली वर्तमान में वनडे रैंकिंग में नंबर 3 पर काबिज़ पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली डेथ ओवर्स विशेषज्ञ माने जाते हैं। इस समय वह सीमित ओवर प्रारूपों में पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हैं। वनडे इतिहास में वह सबसे तेज़ी से 50 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। पिछले साल खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में वह 13 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। 4. अकिला धनंजय पनदुरा के रहने वाले, अकिला धनंजय श्रीलंका के प्रमुख ऑफ-ब्रेक गेंदबाज में से एक हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 रन देकर 6 विकेट उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। 5. राशिद खान वर्तमान में दुनिया के नंबर 2 वनडे गेंदबाज, राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे महान लेग स्पिनरों में से एक है। वह गेंद के साथ-साथ बल्ले के साथ भी टीम में योगदान दे सकते हैं। वह अपनी घूमती गेंदों से विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान करने और उनका विकेट निकालने में निपुण हैं। इसके अलावा वह किसी भी न्यूनतम स्कोर का बचाव करने की क्षमता रखते हैं। ग़ौरतलब है कि सबसे कम मैचों में तेज़ी से 100 विकेट लेने का रिकार्ड राशिद खान के नाम पर दर्ज़ है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप क्वालिफायर फाइनल में अपने 44 वें एकदिवसीय मैच में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। 18 रनों पर 7 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा बनाने वाले वह एकमात्र अफगानी गेंदबाज़ हैं। वह आयरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे। लेखक: देबज्योति भक्ता अनुवादक: आशीष कुमार