'नारेल एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर मशरफे मोर्तज़ा को बांग्लादेश के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। वह एशिया कप में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे। इस समय वह 247 विकेट लेकर वनडे में बांग्लादेश के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। मोर्तज़ा बल्ले और गेंद दोनों के साथ घातक हैं। उन्होंने वनडे में मैच में बांग्लादेशी की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी आंकड़ा (6/26) भी उनके नाम दर्ज़ है। वह विंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।
Edited by Staff Editor