भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप में खेला गया मुकाबला रोमांचक तरीके से टाई रहा। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर आउट हो गई और इस तरह से ये मैच टाई रहा। भारतीय टीम के लिए इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की।आइए जानते हैं इस रोमांचक मैच के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि ये अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए गर्व का पल है। भारत जैसी टीम के साथ उन्होंने मैच टाई किया। अफगानिस्तान का हर एक खिलाड़ी इस शानदार प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर सकता है। इस अफगानिस्तान टीम में कुछ खास बात है, उन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा प्रभावित किया।This must be a special day for @ACBofficials . Securing a tie against Team India is a monumental achievement and every Afghanistan player can be very proud of their grit and fight. There is something special in this Afghanistan team, have been most impressivein Asia Cup #INDvAFG— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 25, 2018दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि इस मैच से बढ़िया कुछ और हो ही नहीं सकता था। रविंद्र जडेजा भारतीय टीम को काफी करीब ले गए लेकिन अफगानिस्तान की टीम इस टाई की हकदार है।Couldn't have asked for a better match. Jadeja takes India as close as possible but in all fairness, Afghanistan deserved that tie— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 25, 2018पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा कि अफगानिस्तान की टीम इसकी हकदार है। मैच भले ही टाई रहा हो लेकिन उन्होंने शानदार खेल दिखाया। अफगानिस्तान की टीम निश्चित ही गौरवान्वित महसूस कर रही होगी। उनकी टीम में कुछ शानदार मैच विजेता खिलाड़ी हैं।Afghanistan deserved this. A tie but in all fairness they have played unbelievably well and are a force to reckon with. Afghanistan must be very proud , they have some real winners #IndvAfg— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 25, 2018पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि एक शानदार मैच। अफगानिस्तान की टीम ने विश्व स्तरीय भारतीय टीम के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया।Such a great game of cricket 🏏 !! An outstanding performance by team Afghanistan 🇦🇫 @ACBofficials against the world class indian team !! @MShahzad077 a well deserved 💯 !! https://t.co/CEIZ1MHJuz— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 25, 2018एक यूजर ने कहा कि मैन ऑफ द मैच खलील को मिलना चाहिएMan of the Match do Khaleel ko #INDvAFG— Rishabh Srivastava (@AskRishabh) September 25, 2018पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है और इससे मैं निराश हूं। ये कहना बिल्कुल सही होगा कि इस टूर्नामेंट की दो सबसे बेहतरीन टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ मैच में रोमांच की पराकाष्ठा पार कर दी।What a disappointment that Afghanistan are not in the finals of this tournament. Fair to say the two best sides of this tournament competed hard and gave us all a nail bitting thriller. #INDvAFG— Hemang Badani (@hemangkbadani) September 25, 2018