रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गयाएशिया कप में सुपर फोर के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में बांग्लादेश की टीम 173 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 36.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक नाबाद 83 रन बनाए। भारत के लिए 29 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेशी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लम्बे समय बाद टीम के लिए वन-डे खेल रहे भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की पूरी टीम पचासवें ओवर की पहली गेंद तक 173 रन बनाकर आउट हुई। रविन्द्र जडेजा ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस टूर्नामेंट में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली। भारत ने 36.2 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन, रूबेल होसैन और मशरफे मोर्तजा ने 1-1 सफलता हासिल की।रविन्द्र जडेजा के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं कुछ इस तरह आई:Axar has been with the side forever...the only time India plays three spinners (and is likely to play throughout the tournament), Jadeja comes in as a replacement. And might just produce a MOTM performance... #AsiaCup #IndvBan— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 21, 2018(अक्षर पटेल टीम के साथ थे लेकिन पहली बार टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरी और आगे भी ऐसा हो सकता है, जडेजा उनके स्थान पर आए तथा मैन ऑफ़ द मैच वाला प्रदर्शन किया)Welcome back to one day cricket Sir Jadeja. What a spell! #INDvBAN— Gaurav Kapur (@gauravkapur) September 21, 2018Even Umpires Celebrate When Sir Ravindra Jadeja Takes A Wicket. 😇🙏👏 #INDvBAN #INDvsBAN #PAKvAFG #INDvPAK #AsiaCup2018 pic.twitter.com/Zp53bvUfGx— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) September 21, 2018(जब सर जडेजा विकेट लेते हैं तो अम्पायर भी जश्न मनाते हैं)Hong Kong 174/0Bangladesh 173/10Pakistan 162/10👉#HongKong Beat #Bangladesh By 1 Run & 10 Wickets👉#HongKong Beat #Pakistan By 12 Runs And 10 WicketsBoth Beta & Pota Are Worse Than Chinese Products. 😂😂😂#INDvPAK #INDvsPAK #INDvBAN #INDvsBAN— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) September 21, 2018Sir Jadeja on his comeback.4/29. pic.twitter.com/y4k0ROnP7V— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) September 21, 2018(उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के लिए तैयारी की थी लेकिन रविन्द्र जडेजा पाठ्यक्रम के बाहर से आ गए)They prepared for Kuldeep and chahal, Jadeja came out of syllabus #AsiaCup2018 #INDvBAN #CBhaveyousay— Trilochan (@three_eyes94) September 21, 2018(माफी चाहते हैं अक्षर पटेल लेकिन 2019 विश्वकप के लिए हमारे पास रविन्द्र जडेजा हैं)Sorry Axar Patel, but we have Ravindra Jadeja for CWC 19 :P#AsiaCup2018 #INDvBAN— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) September 21, 2018