भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने इस बात का ऐलान किया है कि एशिया कप 2020 को रद्द कर दिया गया है। कोरोना वायरस के कारण ही यह फैसला लिया गया है।
सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के विक्रांत गुप्ता के साथ लाइव चैट की, जिसमें उनसे कोविड 19 के बाद भारत की पहली सीरीज के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने कहा,
"यह काफी मुश्किल है कहना कि कौन सी सीरीज भारत पहले खेलेगा। इस बारे में किसी को नहीं पता कि कोरोना वायरस कब खत्म होगा। हम बस इंतजार कर सकते हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं, जब भी क्रिकेट की शुरुआत भारत में होती है, ग्राउंड में तैयारी शुरू हो जाएगी। हम भारत में क्रिकेट को शुरू करने की जल्दबाजी में नहीं है। भारतीय टीम अपनी पहली पूरी सीरीज दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। सितंबर में होने वाला एशिया कप कैंसल हो चुका है"
आपको बता दें कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम ही गत विजेता है और इस बार टूर्नामेंट को पाकिस्तान को होस्ट करना था और यह टूर्नामेंट सितंबर सऊदी अरब में होने वाला है।
सौरव गांगुली ने आईपीएल को लेकर भी अपनी राय रखी है
काफी समय से आईपीएल के आयोजन को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट सामने आ रही है और हर कोई यह जानना चाहता है कि इस साल आईपीएल होगा या नहीं। इस बीच सौरव गांगुली से भी आईपीएल के आयोजन को लेकर पूछा गया, जिसको लेकर दादा ने कहा,
"हमारे पास अभी आईपीएल के लिए कोई विंडो नहीं है, इसी वजह से उसको लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है। टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है और इससे आईसीसी को फायदा हो सकता है। जबतक हमें आईसीसी की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई दिशा नहीं मिल जाती हम आईपीएल को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकते।"
अगले हफ्ते आईसीसी की मीटिंग होने वाली है और उम्मीद की जा सकती है कि टी20 वर्ल्ड कप को पोस्टपोन करने का फैसला लिया जा सकता है। एक बार टी20 वर्ल्ड कप को पोस्टपोन कर दिया जाता है, तो बीसीसीआई भी आईपीएल को लेकर कोई फैसला ले सकती है।
गौर करने वाली बात यह है कि सौरव गांगुली ने साफ किया है कि उनकी पूरी कोशिश भारत में ही आईपीएल कराने पर होगी, लेकिन उन्होंने सारे विकल्प खुले रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं