पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले (IND vs PAK) से भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की है। भारत को एशिया कप (Asia Cup) 2022 सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करना है। यह मुकाबला 4 अगस्त को खेला जायेगा।
रोहित शर्मा के लिए छोटे प्रारूप में यह साल कुछ खास नहीं रहा है। एशिया कप के मौजूदा संस्करण के शुरुआती दो मुकाबलों में उनके बल्ले से महज 33 रन निकले हैं। वहीं इस साल खेले 15 टी20 मुकाबलों में रोहित के बल्ले से महज एक अर्धशतक ही आया है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम को अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान आकाश चोपड़ा से रोहित शर्मा द्वारा अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में न तब्दील करने पाने के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,
मुझे चिंता होगी क्योंकि अच्छे और बुरे रूप के बीच एक बहुत ही पतली रेखा है, आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है और अचानक कहानी कुछ अलग नजर आने लगती है। अगर हम पाकिस्तान के मैच की बात करें तो वह 15 गेंदों में पांच रन पर थे, और यह किसी से छुपा नहीं है कि उनका बल्ला गेंद पर अच्छी तरह से स्ट्राइक नहीं कर रहा था।
पूर्व खिलाड़ी ने व्यक्तिगत उपलब्धियों को छोटे फॉर्मेट में ओवररेटेड बताया लेकिन उन्होंने उल्लेख किया कि इस साल रोहित केवल एक ही बार 50 रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं। चोपड़ा ने कहा,
इस पूरे साल में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा है। हम कह रहे हैं कि अर्धशतक ओवररेटेड हैं और माइलस्टोन को मत देखिये। लेकिन यदि आप एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं, तो आप प्रभाव डाल सकते हैं।
बड़ी पारियों के लिए आकाश चोपड़ा ने जोस बटलर का दिया उदाहरण
चोपड़ा ने जोस बटलर का उदाहरण देते हुए कहा कि आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारियां खेली जा सकती हैं। अपनी बात को समझाते हुए उन्होंने कहा,
आईपीएल में तीन शतक लगाने वाले जोस बटलर से बेहतर कोई नहीं होगा; वह भी उसी टेम्पलेट के साथ खेलते हैं, तो रोहित शर्मा क्यों नहीं? इंटेंट शानदार है, लेकिन अगर आपके पास मौका है, तो इसे सर्वश्रेष्ठ बनाएं क्योंकि आपको प्लेटफॉर्म सेट करना है।