भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि एशिया कप की टीम में मोहम्मद शमी को नहीं सेलेक्ट किया गया है जो एक बड़ा सवालिया निशान है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक एशिया कप के लिए आवेश खान की बजाय मोहम्मद शमी को सेलेक्ट किया जाना चाहिए था।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। फास्ट बॉलिंग की अगर बात करें तो अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान को टीम में जगह मिली है। वहीं स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा जताया गया है। टीम ने चार स्पिनर चुने हैं, जिसमें रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल हैं।
मैं निश्चित तौर पर मोहम्मद शमी का चयन करता - आकाश चोपड़ा
हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी को टीम में नहीं शामिल किए जाने पर सवाल उठाए। उनके मुताबिक शमी के आईपीएल आंकड़े काफी शानदार थे और इसी वजह से उनको टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा,
मेरे अलावा और सब मोहम्मद शमी को भूल क्यों गए। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल में उनके आंकड़े लाजवाब हैं। अगर आवेश खान और मोहम्मद शमी में से किसी एक को चुनना हो तो मैं आंख बंद करके शमी का चयन करूंगा। आवेश के खिलाफ ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन मेरे हिसाब से शमी को नई गेंद से मौका मिलना चाहिए था, खासकर तब जब जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं हैं।
आपको बता दें कि एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होगा और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। भारत ने पिछली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया था।