पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत का सबसे वर्सटाइल बल्लेबाज बताया है। इसके अलावा उन्होंने सूर्या को टीम के लिए काफी अहम बताया है। इस बल्लेबाज ने छोटे प्रारूप में बहुत ही उम्दा खेल दिखाया है और एशिया कप (Asia Cup 2022) में भी शानदार लय में लग रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में हांगकांग के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। उन्होंने मैदान के हर तरफ शॉट खेले और महज 26 गेंदों में नाबाद 68 रन जड़ दिए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने छह छक्के और इतने ही चौके भी लगाए थे। आखिरी चार छक्के उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में लगाए थे।
आईसीसी रिव्यु शो में नेहरा ने सूर्यकुमार को लेकर कहा,
सूर्यकुमार यादव चाहे किसी भी क्रम पर क्यों न हों, वह भारत के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। उन्होंने जहां भी बल्लेबाजी की है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं, मुंबई इंडियंस के साथ-साथ भारत के लिए भी ऐसा ही दिखाया है। उन्हें भले ही हार्दिक पांड्या और पंत जैसी पावर-हिटिंग क्षमता न मिली हो लेकिन वह अभी भी फील्ड के साथ खेलते हैं और मैदान के चारों तरफ मारते हैं।
सूर्यकुमार यादव प्लेइंग XI में फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं - आशीष नेहरा
नेहरा ने दावा किया कि सूर्यकुमार यादव के वेर्सटिलिटी की वजह भारत प्लेइंग XI में ऋषभ पंत को भी खिला सकता है और इन दोनों ही बल्लेबाजों की एंट्री स्थिति के मुताबिक कराई जा सकती है। उन्होंने कहा,
सूर्यकुमार ने अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और वह निश्चित रूप से XI में होंगे, न कि सिर्फ 15 में। यह आपको फ्लेक्सिबिलिटी देता है क्योंकि यदि आप ऋषभ पंत को खिलाते हैं, तो आप उन्हें और यादव को नंबर 4 या नंबर 5 के क्रम में स्थिति के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।