एशिया कप 2022 (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम का (Indian Cricket Team) ऐलान हो गया है। इसके बाद हर कोई अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन बता रहा है। इसी कड़ी में पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी किरण मोरे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप के लिए वो अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों ही खिलाड़ियों को जगह देंगे।
एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होगा और उसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। टीम में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। वहीं केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी हुई है। दीपक हूडा को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर्स का चयन भी किया गया है।
किरण मोरे के मुताबिक अगर दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि उन्हें बाहर बैठाया जाए।
दिनेश कार्तिक को मैं जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल करूंगा - किरण मोरे
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'मेरी प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों खेलेंगे। अगर कार्तिक को बाहर ही बैठाना है तो मैं उन्हें टूर पर ही नहीं ले जाऊंगा। हाल ही में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्हें स्पेशलिस्ट फिनिशर का रोल दिया गया है। ऋषभ पंत ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लेकिन वो एक बेहतरीन प्लेयर हैं और मैं उन्हें निश्चित रूप से खिलाउंगा। मैं शायद दीपक हूडा को बाहर बैठाउंगा और हार्दिक, पंत और कार्तिक को शामिल करूंगा।
आपको बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। टीम को शुरूआत में ही बेहद दबाव भरा मुकाबला खेलना है।