भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगा मुकाबला, एशिया कप में सुपर 4 का पूरा कार्यक्रम

Pakistan v India - DP World Asia Cup
Pakistan v India - DP World Asia Cup

एशिया कप (Asia Cup) में लीग चरण समाप्त हो गया और अब बात सुपर चार की है। सुपर चार में भारत (India), अफगानिस्तान (Afghanistan), पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमों ने जगह बनाई है। इन चारों टीमों के बीच मुकाबले होंगे और टॉप दो टीमों के बीच 11 सितम्बर को दुबई में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कुछ दिन पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड जय शाह ने ट्विटर पर कार्यक्रम पोस्ट किया था। अहम बात यह है कि अबूधाबी में एक भी मैच इस दौरान नहीं है। सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जा रहे हैं। फाइनल सहित 10 मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीँ 3 मैच शारजाह में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2022 में सुपर 4 के मुकाबले

श्रीलंका vs अफगानिस्तान, 3 सितम्बर (शारजाह

भारत vs पाकिस्तान, 4 सितम्बर (दुबई)

भारत vs श्रीलंका, 6 सितम्बर (दुबई)

पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, 7 सितम्बर (दुबई)

भारत vs अफगानिस्तान, 8 सितम्बर (दुबई)

श्रीलंका vs पाकिस्तान, 9 सितम्बर (दुबई)

फाइनल मैच, 11 सितम्बर (दुबई)

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान के बीच ही अब मुकाबले खेले जाने हैं। 11 सितम्बर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग चरण के बाद टूर्नामेंट सुपर चार में आ गया है और यहाँ से टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

मूल रूप से श्रीलंका में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को कुछ दिन पहले श्रीलंका में अशांति के बाद संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया था। ज्यादा मैच दुबई में ही खेले जाने प्रस्तावित हैं। श्रीलंका ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

ग्रुप चरण के मुकाबले तीन-तीन के दो ग्रुप में खेले गए थे। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीमें थी। वहीँ ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को रखा गया था। ग्रुप ए से भारत टॉप पर रही और ग्रुप बी से अफगानिस्तान टॉप टीम रही है।

Quick Links