Asia Cup 2022 - पाकिस्तान से हारने के बावजूद भारत एशिया कप के फाइनल में कैसे पहुंच सकता है?

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के एशिया कप (Asia Cup 2022) का टाइटल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। इसकी वजह ये है कि अब भारतीय टीम के फाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। भारतीय टीम को अपने बचे हुए मैचों में काफी शानदार खेल दिखाना होगा।

भारतीय टीम को अपने अगले दोनों ही मैच हार-हाल में जीतने होंगे

पाकिस्तान से हार के बाद भारत के फाइनल की राह मुश्किल जरूर हुई है लेकिन अभी भी टीम इंडिया फाइनल में जा सकती है। भारत को अभी श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। श्रीलंका के खिलाफ टीम का मुकाबला 6 सितंबर को है और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें 8 सितंबर को मैच खेलना है। फाइनल में जाने के लिए भारतीय टीम को अपने ये दोनों ही मुकाबले हर-हाल में जीतने होंगे। भारतीय टीम ने अगर अफगानिस्तान को हरा दिया तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे क्योंकि वो एक मुकाबला पहले ही हार चुके हैं।

अगर भारत अपने दोनों बचे हुए मैच जीतता है और पाकिस्तानी टीम श्रीलंका को हरा देती है तो फिर मेजबान टीम भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। हालांकि अगर श्रीलंकाई टीम अपने अगले दो मैच जीत लेती है तो फिर रन रेट के ऊपर डिपेंड करेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान का नेट रन रेट इस वक्त प्लस में है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेटों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को 19.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी तो अच्छी रही लेकिन गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। अगर भारत को ये टूर्नामेंट जीतना है तो फिर उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा।

Quick Links