IND vs HK : एशिया कप मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था
भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बुधवार को भारतीय टीम (Indian Team) अपना दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया के सामने हांगकांग की टीम होगी। हांगकांग के टूर्नामेंट में यह पहला मैच होगा। भारतीय टीम ने पिछले मैच में पाकिस्तान को हराया था। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे। हांगकांग की टीम क्वालीफायर मुकाबले खेलकर अंतिम छह में आई है। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर नज़रें रहेंगी। हालांकि हांगकांग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता है।

भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे। ऐसे में उनके बल्ले से रन आना अहम होगा। मध्य क्रम ने अपना काम ठीक किया है। इसके अलावा गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। हांगकांग के कप्तान निजाकत खान की बैटिंग इस साल बेहतरीन रही है। उनके बल्ले से रनों की उम्मीद टीम को होगी। भारत और हांगकांग के बीच टी20 में अब तक कोई मैच नहीं हुआ है, दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच होगा। इससे पहले भारत और हांगकांग की टीमें दो वनडे खेल चुकी हैं। दोनों बार भारतीय टीम ने मैच जीता था।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

Hong Kong

निज़ाकत खान (कप्तान), स्कॉट मैककेचनी, ज़ीशान अली, बाबर हयात, किंचित शाह, यासीम मुर्तज़ा, ऐज़ाज़ खान, हारुन अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ग़ज़नफ़र

पिच और मौसम की जानकारी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम पिच का शुरुआती फायदा ले सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 170 रनों तक का स्कोर बनाने के बारे में सोचना चाहिए। गति में मिश्रण करने वाले तेज गेंदबाज सफल हो सकते हैं। शाम के समय गर्मी रहेगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now