एशिया कप (Asia Cup) में भारत (India) के खिलाफ मुकाबले में हांगकांग (Hong Kong) के कप्तान निज़ाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। ओमान में हमने लक्ष्य का अच्छा पीछा किया और हम यही करना चाहते हैं। पिछली बार जब हमने भारत के खिलाफ खेला था, हमने कुछ गलतियां की और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इसका फायदा उठाएं।
रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करने वाले थे। ऐसा लगता है कि घास का एक कवर पिच पर है और हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हम एक टीम के रूप में जो कर रहे हैं, उसे जारी रखना चाहते हैं। हम विपक्ष को नहीं देख रहे हैं, बल्कि एक अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हमें अपने बेसिक्स सही करने होंगे, जिसने हमें पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई। हार्दिक को आराम देकर पन्त को बुलाया गया है।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
हांगकांग (प्लेइंग इलेवन): निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (डब्ल्यू), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर