दिनेश कार्तिक को एक भी गेंद खेले बिना टीम से बाहर कर दिया गया और ये मेरी समझ से बाहर है - इंजमाम उल हक

Nitesh
दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले थे
दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले थे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव कर रही है। इंजमाम उल हक ने इसके लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का उदाहरण दिया कि किस तरह एक भी गेंद खेले बिना उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से बाहर कर दिया गया।

दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मुकाबला खेला था, जहां पर उन्हें मात्र एक ही गेंद खेलने की मौका मिला था जिस पर उन्होंने सिंगल लिया था। वहीं हांगकांग के खिलाफ मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। जब पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में एक बार फिर भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ तो दिनेश कार्तिक को ड्रॉप करके ऋषभ पंत को खिला लिया गया।

दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करना चाहिए था - इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इतने सारे बदलाव करना सही नहीं है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'जिस तरह के बदलाव भारत ने किए उससे लगता है कि वो दबाव में थे। उन्हें इतने सारे बदलाव करने की जरूरत नहीं थी। दिनेश कार्तिक को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। भारतीय टीम ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी उससे ऐसा लगा कि वो पैनिक में हैं।'

आपको बता दें कि ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल जरूर किया गया लेकिन वो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। अब देखने वाली बात होगी कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में किसे खिलाया जाता है। भारतीय टीम के लिए ये काफी अहम मुकाबला है और इस मैच को जीतना हर-हाल में जरूरी है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now