मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में नहीं चुने जाने को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस टीम में शमी की जगह बनती थी और अगर वो सेलेक्टर होते तो उनका चयन जरूर करते।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। फास्ट बॉलिंग की अगर बात करें तो अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान को टीम में जगह मिली है। वहीं स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा जताया गया है। टीम ने चार स्पिनर चुने हैं, जिसमें रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल हैं।
मैं एक स्पिनर कम करके शमी का चयन करता - कृष्णमाचारी श्रीकांत
श्रीकांत के मुताबिक एक स्पिनर को कम करके मोहम्मद शमी को एशिया कप टीम में शामिल किया जा सकता था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरी टीम में शमी निश्चित तौर पर होते। अगर मैं सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन होता तो फिर शमी को शायद टीम में शामिल करता। मैं रवि बिश्नोई को टीम में शामिल नहीं करता लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि अक्षर पटेल एक प्रबल दावेदारी पेश करते हैं। अश्विन और अक्षर पटेल में एक बड़ा टॉस-अप होता।
आपको बता दें कि एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होगा और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। भारत ने पिछली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया था।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।