एशिया कप 2022 (Asia Cup) की शुरुआत 27 अगस्त से हुई। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम मौजूद थी, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम थी। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान एवं ग्रुप बी से अफगानिस्तान एवं श्रीलंका ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया।
सुपर 4 में श्रीलंका की टीम पहले और पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर रही एवं दोनों टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत तीसरे और अफगानिस्तान चौथे स्थान पर रहा।