एशिया कप का प्रोमो हुआ रिलीज, अगस्त में होगा टूर्नामेंट का आयोजन 

India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

एशिया कप (Asia Cup) के आगामी संस्करण के लिए प्रोमो रिलीज हो गया है। इस बार का एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में खेला जाएगा। पहले इसका आयोजन श्रीलंका में होने वाला था लेकिन वहां पर हालात बिगड़ने के बाद अब इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया है।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एशिया कप का एंथम जारी किया। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि भारतीय टीम ने किस तरह पिछली बार शानदार प्रदर्शन किया था। आप भी देखिए ये वीडियो।

Ad

भारत ने पिछली बार बांग्लादेश को हराकर एशिया कप का टाइटल जीता था

भारत ने पिछली बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम ने पिछली बार पाकिस्तान को दो बार हराया था। इस बार भी भारत और पाकिस्तान का मैच दो बार होगा और पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा।

एशिया कप के लिए एक क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट भी खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में हांगकांग, सिंगापुर, कुवैत और यूएई हिस्सा लेगी। विजेता टीम को एशिया कप में खेलने का मौका मिलेगा।

एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई और सबसे पहले यह टूर्नामेंट यूएई में खेला गया। अबतक कुल मिलाकर एशिया कप के 14 संस्करण हुए हैं, जिसमें से भारत ने सबसे ज्यादा 7 (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018) बार खिताब अपने नाम किया है।

श्रीलंका की टीम 5 (1986, 1997, 2004, 2008 और 2014) बार एशियाई चैंपियन बनी है। पाकिस्तान ने दो (2000 और 2012) बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि भारत ने साल 1986 में हुए एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था।

भारत इकलौती ऐसी टीम है जोकि एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट में जीती है। टीम ने 50 और 20 ओवर दोनों फॉर्मेट में एशिया कप को जीता है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications