ओमान में खेले जा रहे एशिया कप क्वालीफ़ायर के पहले मैच में हांगकांग ने सिंगापुर को 8 रनों से हरा दिया। हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम 140/7 का स्कोर ही बना सकी। एहसान खान को 20 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चार टीमों के इस टूर्नामेंट में टॉप पर रहने वाली टीम 27 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। हांगकांग और सिंगापुर के अलावा यूएई और कुवैत की टीमें एशिया कप क्वालीफ़ायर में हिस्सा ले रही हैं।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी हांगकांग की शुरुआत काफी खराब रही और 8 रन तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। किंचित शाह (34) और यासीम मुर्तज़ा (26) ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। हालाँकि सिंगापुर ने जबरदस्त वापसी की और हांगकांग का स्कोर 73/2 से 83/5 हो गया।
हारून अरशद ने 14 गेंदों में 27 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के करीब पहुंचाया। ज़ीशान अली ने 20 रनों का योगदान दिया। सिंगापुर की तरफ से अमजद महबूब, जनक प्रकाश और अक्षय पूरी ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में सिंगापुर की तरफ से जनक प्रकाश (31) और अरित्र दत्ता (29) ने बढ़िया पारी खेली, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं पहुंच सका और इसी वजह से सिंगापुर की टीम जीत से दूर रह गई। एहसान खान के अलावा हांगकांग की तरफ से मोहम्मद ग़ज़नफ़र ने दो विकेट लिए।
एशिया कप क्वालीफ़ायर के दूसरे मैच में 21 अगस्त को यूएई का सामना कुवैत से होगा।