एशिया कप क्वालीफ़ायर में जबरदस्त उलटफेर, यूएई की चौंकाने वाली हार

Asia Cup 2022 Qualifier Kuwait
Asia Cup 2022 Qualifier Kuwait

ओमान में खेले जा रहे एशिया कप क्वालीफ़ायर के दूसरे मैच में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला और कुवैत ने यूएई को 1 विकेट से हराकर चौंका दिया। यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 173/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की। एडसन सिल्वा को 14 गेंदों में 25 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए यूएई की शुरुआत अच्छी रही और चिराग सूरी ने पहले विकेट के लिए मुहम्मद वसीम (35) के साथ 78 और वृत्य अरविन्द (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। चिराग सूरी ने 61 गेंदों में 88 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 170 के पार पहुंचाया।

लक्ष्य के जवाब में कुवैत को रविजा संदरुवान (34) और मीत भावसार (27) ने 53 रनों की शुरुआत दिलाई। उसके बाद हालाँकि नियमित अंतराल पर कुवैत के विकेट गिरते रहे, लेकिन रन की रफ़्तार कम नहीं हुई। एडसन सिल्वा ने 25 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं कप्तान मोहम्मद असलम ने 11 गेंदों में 19 रन बनाये। 173 के स्कोर पर कुवैत को नौवां झटका लगा, लेकिन 11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद शफ़ीक़ ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

एशिया कप क्वालीफ़ायर के तीसरे मैच में 22 अगस्त को यूएई का सामना सिंगापुर और चौथे मैच में 23 अगस्त को कुवैत का सामना हांगकांग से होगा।

Quick Links