पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) 2022 के सुपर 4 मैच में जब से भारत की हार हुई है, तब से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) द्वारा छोड़ा गया कैच चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोगों इसे मैच हारने का कारण बता रहे तो कुछ ने इसे गेम का हिस्सा बताया। इस मामले को लेकर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है, साथ ही उन्होंने भारत की हार का मुख्य कारण भी बताया है।
कई भारतीय प्रशंसकों की तरह राजकुमार चकित रह गए, जब अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच शॉर्ट थर्ड मैन पर ड्रॉप कर दिया, जो बाद में महंगा साबित हुआ और आसिफ ने दो चौके और एक छक्का जड़ दिया और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था।
इंडिया न्यूज़ पर चर्चा के दौरान राजकुमार शर्मा ने पारी के 19वें ओवर का भी जिक्र किया जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन खर्च दिए थे। शर्मा के मुताबिक मैच इसी ओवर के बाद खत्म हो गया था। उन्होंने कहा,
गेम में कैच छूट जाते हैं, लेकिन इतना आसान कैच छूटना थोड़ा आश्चर्यजनक था। हमारे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सेकंड लास्ट ओवर में जिस तरह से लेंथ गेंद फेंकी और 19 रन दिए, उससे मैं थोड़ा निराश हूं। हालांकि अर्शदीप ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर में 7 रन बचाव के लिए काफी कम थे।
मोहम्मद नवाज़ ने भारत की पहुंच से मैच दूर कर दिया - सबा करीम
पूर्व भारतीय विकेटकीपर और चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने मोहम्मद नवाज की पारी दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर साबित हुई। नवाज को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाने के लिए प्रमोट किया गया था। उन्होंने अपना काम बखूबी किया और महज 20 गेंदों में 42 रन जड़ दिए। सबा ने कहा,
मुझे लगता है कि मोहम्मद नवाज को नंबर 4 पर भेजना और 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ 40 रन बनाकर गेम को भारत से दूर ले गए। भुवनेश्वर ने 19वां महंगा ओवर फेंका और अर्शदीप ने एक आसान सा कैच छोड़ा। लेकिन मुझे लगता है कि सबसे बड़ी बात यह थी कि टीम इंडिया सिर्फ पांच गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल कर रही थी। उन्होंने हार्दिक को पांचवें विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने के साथ समझौता किया और हूडा को एक भी ओवर नहीं दिया।