भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा कि वो इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं क्योंकि ये बोर्ड्स के ऊपर डिपेंड करता है कि वो किस सीरीज का आयोजन करते हैं।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं होता है। दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। दोनों देशों के बीच आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन हुआ था। तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था।
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के सवाल पर दिया जवाब
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले रोहित शर्मा से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा 'मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता हूं। ये बोर्ड्स के ऊपर डिपेंड करता है कि वो कहां खेलना चाहते हैं और कहां नहीं खेलना चाहते हैं। बोर्ड जिस हिसाब से शेड्यूल बनाता है टीम वहीं पर खेलने के लिए जाती है और इसी वजह से वो इसका जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं।'
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर अक्सर पाकिस्तानी पत्रकार समय-समय पर सवाल उठाते रहे हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव की वजह से द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं होता है।
आपको बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। इसी वजह से हर किसी की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी भी इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। भारत ने पिछली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में ही एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया था। देखने वाली बात होगी कि इस बार टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।