एशिया कप (Asia Cup 2022) के आगाज से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सबसे मजबूत पक्ष के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में नहीं थे तब भी इस भारतीय टीम ने जीत हासिल की और टीम की ये बड़ी स्ट्रेंथ है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। पाकिस्तान ने पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हराया था और वो एक बार फिर वो कारनामा दोहराना चाहेंगे।
वहीं आकाश चोपड़ा का कहना है कि भारतीय टीम इस वक्त विनिंग मोमेंटम के साथ आ रही है और इसकी वजह से उन्हें काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा 'जीतना और हारना एक आदत होती है। भारत ने अपने पिछले 29 में से 22 मुकाबले जीते हैं और पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं। यहां तक कि विराट और रोहित के बिना भी हम जीत रहे हैं। हम मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलकर जीत हासिल कर रहे हैं। इसलिए ये एक अहम चीज है।'
भारत के पास बैटिंग का पावरहाउस है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे भारतीय बल्लेबाजी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा 'बैटिंग में हम पावरहाउस बन चुके हैं। हम उस स्टेज पर पहुंच चुके हैं जहां पर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना पड़ रहा है। हम दीपक हूडा के बारे में तो बात ही नहीं कर रहे हैं। सच्चाई ये है कि अगर हम इन तीनों ही खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में आगे कर दें तो हर एक टीम इन्हें खिलाना चाहेगी। फैसला करना मुश्किल हो गया है कि किसे खिलाया जाए और किसे बाहर बैठाया जाए। इससे पता चलता है कि भारत की बल्लेबाजी कितनी मजबूत है।'