आरसीबी (RCB) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप की टीम में युजवेंद्र चहल का भी चयन होना चाहिए था क्योंकि वो काफी जबरदस्त स्पिनर हैं। डीविलियर्स के मुताबिक चहल को टीम में जगह नहीं मिलने से वो निराश हैं।
युजवेंद्र चहल और एबी डीविलियर्स ने एकसाथ काफी क्रिकेट खेला है। चहल और डीविलियर्स दोनों ही आरसीबी टीम का हिस्सा थे और दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। यही वजह है कि डीविलियर्स को युजवेंद्र चहल के बारे में काफी अच्छी तरह से पता होगा।
युजवेंद्र चहल काफी उपयोगी गेंदबाज हैं - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स के मुताबिक चहल जैसे लेग स्पिनर का टीम में होना काफी जरूरी होता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
युजवेंद्र चहल को ड्रॉप कर दिया गया है। सेलेक्टर्स ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि वो किसका चयन करेंगे। ये मेरे लिए थोड़ा निराश करने वाला है। युजवेंद्र चहल हमेशा ही काफी उपयोगी साबित होते हैं और टीम में एक लेग स्पिनर का होना काफी अच्छा होता है। हम सबको पता है कि चहल के पास कितना स्किल है।
आपको बता दें कि एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि युजवेंद्र चहल एक बार फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने इससे पहले कहा था कि युजवेंद्र चहल बैटिंग नहीं कर पाते हैं और शायद इसी वजह से उनको टीम में जगह नहीं मिली।