एशिया कप टीम में मुझे इस खिलाड़ी को देखकर काफी हैरानी हुई...प्रमुख गेंदबाज को लेकर आया बयान

प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया
प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है और उसमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का भी चयन किया गया है। उनको टीम में लाने की बात पहले से ही हो रही थी और अब उन्हें सेलेक्ट भी कर लिया गया है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में चुने जाने से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो प्रसिद्ध कृष्णा को इस टीम में देखकर हैरान हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा की अगर बात करें तो लंबे समय के बाद उन्होंने इंडियन टीम में वापसी की है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हिस्सा लिया और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। इसके बाद दूसरे टी20 में भी अच्छी गेंदबाजी की और उनका चयन एशिया कप के लिए इंडियन टीम में हो गया है।

प्रसिद्ध कृष्णा का चयन टेस्ट टीम में होना चाहिए - हरभजन सिंह

वहीं हरभजन सिंह का मानना है कि प्रसिद्ध कृष्णा वनडे के उतने बेहतर खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि वो टेस्ट में ज्यादा अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

प्रसिद्ध कृष्णा के सेलेक्शन से मैं हैरान हूं। वो काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में वो ज्यादा बेहतर करेंगे। मुझे लगता है कि सफेद गेंद के साथ अभी भी उन्हें थोड़ा टाइम दिए जाने की जरूरत है। हालांकि उन्हें पेस और बाउंस की जरूरत है।

आपको बता दें इससे पहले पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने कहा था कि प्रसिद्ध कृष्णा तीनों ही फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा था,

अगर आप प्रसिद्ध कृष्णा का ग्राफ देखें तो इंडियन टीम के पास उनके जैसा गेंदबाज नहीं है। आपके पास ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो तीनों ही फॉर्मेट में खेल सकें। मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने उनको हमेशा ऐसे गेंदबाज के रूप में चिन्हित किया है जो ये काम कर सकते हैं। वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जो तीनों ही फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now