इस पारी से उन्होंने मुश्किलें बढ़ा दी हैं...इशान किशन को लेकर रॉबिन उथप्पा का चौंकाने वाला बयान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
इशान किशन ने काफी जबरदस्त पारी खेली

इशान किशन (Ishan Kishan) ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में जिस तरह की पारी खेली उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली उससे उन्होंने भारतीय सेलेक्टर्स के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

केएल राहुल की इंजरी के बाद इशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में सेलेक्ट किया गया। इशान किशन आमतौर पर ओपनिंग करते हैं लेकिन इस मुकाबले में उन्हें पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने जबरदस्त पारी भी खेली। इशान किशन ने 81 गेंद पर 82 रन बनाए।

इशान किशन का शॉट सेलेक्शन काफी बेहतरीन रहता है - रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा के मुताबिक केएल राहुल के फिट होने के बाद सेलेक्टर्स के सामने ये समस्या रहेगी कि वो किसका चयन करें। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा ने कहा,

इशान किशन का सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट ये है कि वो अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं। वो काफी जबरदस्त खेलते हैं। उनके पास काफी पावर है। उन्होंने जाकर अच्छे शॉट्स लगाए और जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती गई उन्होंने वो बड़े शॉट्स भी खेले। वो स्पिनर्स को अटैक करना पसंद करते हैं और आज उन्होंने यही किया। अगर वो इसी तरह से प्रदर्शन करते रहे तो फिर केएल राहुल के फिट होने के बाद सेलेक्टर्स के लिए बड़ा सिरदर्द हो सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया। हालांकि बारिश की वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और मैच को रद्द करना पड़ा।

Quick Links