भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नेपाल के खिलाफ मैच में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की और टीम को मैच जिताया। हालांकि इसके बावजूद पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने रोहित शर्मा को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को पहले 10 ओवरों के दौरान बल्लेबाजी में किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। वसीम जाफर के मुताबिक वनडे में रोहित शर्मा शुरूआत में टाइम लेकर खेल सकते हैं और उसके बाद शॉट्स लगा सकते हैं।
रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फ्लॉप हो गए थे और बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। हालांकि नेपाल के खिलाफ मुकाबले में वो अपने पुराने रंग में दिखे और जबरदस्त शॉट्स लगाए। रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 74 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने पावरप्ले में ही काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की कोशिश की।
रोहित शर्मा को शुरुआत में समय लेकर खेलना चाहिए - वसीम जाफर
वहीं वसीम जाफर का मानना है कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में पहले 10 ओवरों में संभलकर खेल सकते हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
टी20 क्रिकेट में तो समझ सकते हैं कि आपको बड़े शॉट्स लगाने होते हैं लेकिन वनडे में आप अपना टाइम लेकर खेल सकते हैं। उन्हें जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। एक बार 50 रन बनाने के बाद वो अपने शॉट्स खेल सकते हैं। अगर उन्होंने पहले 10 ओवरों में आराम से और अच्छी तरह से खेला तो उसके बाद उनके पास काफी समय रहेगा। वो वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक हैं और काफी आसानी से छक्के लगाते हैं। एक बार सेट हो जाने के बाद उनके लिए तेजी से रन बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने नेपाल को हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है, जहां पर उनका सामना 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।