इस खिलाड़ी को ड्रॉप करके संजू सैमसन को टीम में लेना चाहिए था...एशिया कप को लेकर आया बड़ा बयान

Trinidad India West Indies Cricket
Trinidad India West Indies Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो चुका है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। संजू सैमसन को बैकअप कीपर के तौर पर रखा गया है और वो मेन टीम में शामिल नहीं हैं। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन का नाम एशिया कप की टीम में होना चाहिए था।

संजू सैमसन का परफॉर्मेंस वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अच्छा नहीं रहा था। एक-दो पारियों के अलावा वो बाकी मैचों में नाकाम रहे थे। संजू सैमसन को लेकर कई बार फैंस को ये शिकायत रहती थी कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन को पूरे मौके मिले लेकिन किसी भी मौके का वो फायदा नहीं उठा पाए। शायद यही वजह है कि उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है।

संजू सैमसन को किस्मत का साथ नहीं मिला - आकाश चोपड़ा

हालांकि आकाश चोपड़ा का मानना है कि संजू सैमसन को एशिया कप टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

पहली बड़ी खबर ये है कि संजू सैमसन का नाम यहां पर नहीं है। किसकी जगह पर वो टीम में शामिल किए जा सकते थे। वो या तो तिलक वर्मा या फिर सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में आ सकते थे। वो 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा हो सकते थे। संजू सैमसन के फैंस और सैमसन भी खुद अनलकी फील कर रहे होंगे क्योंकि उनका प्रदर्शन वनडे में अच्छा रहा था। वनडे में सैमसन का औसत 50 के ऊपर है और वेस्टइंडीज में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था। इसमें कोई शक नहीं है कि वो काफी अच्छा खेलते हैं। उनके पास एक्सपीरियंस भी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now