Asia Cup 2023 : श्रेयस अय्यर ने फिट होने के बाद NCA स्टाफ मेंबर्स का खास अंदाज में किया शुक्रिया, सामने आई तस्वीर 

Neeraj
श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं
श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 21 अगस्त को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्क्वाड की घोषणा की। इसमें शामिल किये गए ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का भी हिस्सा होंगे। प्रमुख टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम और फैंस के लिए जो सबसे अच्छी खबर सामने आई वो ये थी कि इस स्क्वाड में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी शामिल है।

ये दोनों स्टाइलिश बल्लेबाज लम्बे समय से अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में मेहनत कर रहे थे। वहीं, टीम में वापसी करने के बाद श्रेयस अय्यर ने एक खास पोस्ट के जरिये अकादमी के डॉक्टरों को उन्हें रिकवर होने में मदद करने के लिए धन्यवाद कहा।

दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अय्यर एनसीए के फिजियो नितिन पटेल और ट्रेनर रजनीकांत के साथ दिख रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

लम्बा सफर रहा है लेकिन मैं उन लोगों का बहुत आभारी हूँ, जो मेरे साथ रहे और वहां पहुंचने में मदद की जहाँ मैं आज हूँ। नितिन भाई, रजनी सर एनसीए के सभी लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने बिना थके मेरी मदद की। बहुत सारा प्यार और सराहना।

अय्यर के इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और वे कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अय्यर के साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने कमेंट में लिखा, 'बोल दे उनको वापस मत बुलाना।'

गौरलतब है कि अय्यर अपनी पीठ की इंजरी के चलते लगभग पिछले 5 महीनों से एक्शन से दूर रहे हैं। हालाँकि, अब वह पूरी तरफ से फिट हो गए हैं और पूरी उम्मीद है कि वो 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाले मैच से होगी और इवेंट का फाइनल 17 सितम्बर को श्रीलंका के कोलंबों में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now