भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान रोहित शर्मा को किया ट्रोल, ट्विटर पर शेयर की मजेदार तस्वीर

Sri Lanka Asia Cup Cricket
रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कप्तान रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया है। रोहित शर्मा एक बार फिर शाहीन अफरीदी के खिलाफ आउट हो गए और इसको लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

रोहित शर्मा एक बार फिर शाहीन अफरीदी के खिलाफ आउट हो गए और ज्यादा रन नहीं बना पाए। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा ने 22 गेंद पर 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए और शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। इससे पहले भी रोहित शर्मा को शाहीन शाह अफरीदी कई बार आउट कर चुके हैं।

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को किया ट्रोल

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने तमिल फिल्म ‘Chennai 600028’ की एक तस्वीर शेयर की। जिसमें बल्लेबाज पूरी तरह से बीट हो जाता है और बोल्ड हो जाता है। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने साथ में रोहित शर्मा की भी तस्वीर शेयर की और बताया कि किस तरह रोहित शर्मा ठीक उसी तरह से आउट हुए हैं। रोहित को भी नहीं पता था कि गेंद कहां जा रही है।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हालांकि बारिश की वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और मैच को रद्द करना पड़ा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मुकाबले में काफी खराब रही। अगर हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने बेहतरीन साझेदारी ना की होती तो फिर टीम इंडिया शायद बड़ा स्कोर नहीं बना पाती।

Quick Links