टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बुरी तरह फ्लॉप हो गए। जरुरत के समय वो बड़ा स्कोर बनाकर टीम को जीत नहीं दिला सके और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता के मुताबिक सूर्यकुमार यादव केवल एक ही तरह का शॉट खेल रहे थे और बल्लेबाजी करने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 26 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए। स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने ज्यादातर स्वीप शॉट का इस्तेमाल किया। हालांकि शाकिब अल हसन की गेंद पर वो बोल्ड हो गए और बड़ी पारी खेलकर टीम को मैच नहीं जिता सके। सूर्यकुमार यादव इस तरह से वनडे की एक और पारी में फ्लॉप रहे।
सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को लेकर आया बड़ा बयान
दीप दासगुप्ता के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि जैसे सूर्यकुमार यादव केवल स्वीप ही लगाना चाहते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
ये मेरे लिए काफी अजीब था क्योंकि ऐसा लग रहा था कि वो एक ही शॉट खेलना चाहते थे और वो स्वीप शॉट था। आमतौर पर स्पिनर्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव काफी अच्छे होते हैं। वो एक्स्ट्रा कवर, मिड ऑफ और अन्य शॉट्स खेलते हैं। यहां पर वो केवल स्वीप शॉट पर डिपेंड कर रहे थे। मैं समझ सकता हूं कि उन्हें दिक्कतें आ रही थीं क्योंकि जब आप एक दो शॉट अच्छे लगा लेते हैं तो फिर कॉन्फिडेंट महसूस करने लगते हैं। वो शॉट खेलने में उन्हें मुश्किल हो रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कोशिश की।
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई।