सूर्यकुमार यादव को अब नहीं तो कब मौका दिया जाएगा...बांग्लादेश मैच को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
सूर्यकुमार यादव को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका देना चाहिए। उनके मुताबिक सूर्यकुमार यादव को अब खिलाना चाहिए क्योंकि वनडे में वो अभी तक उस तरह की पारी नहीं खेल पाए हैं जिसकी उम्मीद उनसे की जाती है।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वनडे मुकाबलों में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। अभी तक मिले मौकों को वो भुना नहीं पाए हैं। हालांकि टी20 में जरुर उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं और अपने आपको साबित किया है लेकिन वनडे में उनसे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद टीम को है। सूर्यकुमार ने अभी तक भारत के लिए 26 वनडे मैच खेलें हैं, जिनमें उन्होंने 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं। इस वजह से वर्ल्ड कप टीम में उनके चयन पर सवाल भी उठाए गए हैं।

सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना चाहिए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

क्या सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं ? मैं ये कहुंगा कि उन्हें खेलना चाहिए। क्योंकि अगर आप उन्हें अब नहीं खिलाएंगे तो फिर कब खिलाएंगे। सच्चाई ये है कि अभी तक उन्होंने वनडे का टेंपलेट क्रैक नहीं किया है। वो वनडे क्रिकेट के पल्स को पकड़ नहीं पा रहे हैं। इसलिए अगर आप अभी उन्हें नहीं खिलाएंगे तो फिर वो अपनी तैयारी कैसे कर पाएंगे।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला सिर्फ औपचारिकता मात्र ही है। इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव भी हो सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now