एशिया कप: आज तक के सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

15 सितम्बर से यूएई के दुबई और अबू धाबी में 14वें एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के साथ क्वालीफ़ायर की विजेता हांगकांग इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। बांग्लादेश, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान को ग्रुप बी एवं भारत, पाकिस्तान और हांगकांग को ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सुपर फोर में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी और यहाँ से टॉप दो टीमें 28 सितम्बर को दुबई में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। भारत ने अभी तक सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है। श्रीलंका ने 5 और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब पर कब्ज़ा किया है। एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में यूएई के शारजाह में हुआ था और भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर अंकों के आधार पर खिताब जीता था। 1986 में श्रीलंका ने पाकिस्तान, 1988 में भारत ने श्रीलंका, 1990/91 में भारत ने श्रीलंका, 1995 में भारत ने श्रीलंका, 1997 में श्रीलंका ने भारत, 2000 में पाकिस्तान ने श्रीलंका, 2004 में श्रीलंका ने भारत को, 2008 में श्रीलंका ने भारत, 2010 में भारत ने श्रीलंका, 2012 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश, 2014 में श्रीलंका ने पाकिस्तान और 2016 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। गौरतलब है कि 1986 में भारत ने एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था, वहीं वर्ल्ड टी20 के कारण 2016 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। आइये अब नज़र डालते हैं एशिया कप के अभी तक के प्रमुख आंकड़ों पर: # पारी में सबसे बड़ा स्कोर वनडे: पाकिस्तान - 385/7 vs बांग्लादेश, दांबुला 2010 टी20: ओमान - 180/5 vs हांगकांग, फतुल्लाह 2016 # पारी में सबसे कम स्कोर वनडे: बांग्लादेश - 87 vs पाकिस्तान, ढाका 2000 टी20: यूएई - 81/9 vs भारत, मीरपुर 2016 # सबसे बड़ी जीत वनडे: भारत - 256 रन vs हांगकांग, कराची 2008 10 विकेट: भारत vs श्रीलंका, शारजाह 1984, श्रीलंका vs बांग्लादेश, कोलंबो 2004 एवं पाकिस्तान vs बांग्लादेश कराची 2008 टी20: यूएई 71 रन vs ओमान, मीरपुर 2016 9 विकेट: भारत vs यूएई, मीरपुर 2016 # सबसे छोटी जीत वनडे: पाकिस्तान - 2 रन vs बांग्लादेश, मीरपुर 2012 1 विकेट: पाकिस्तान vs भारत, मिरौर 2014 टी20: ओमान - 5 रन vs हांगकांग, फतुल्लाह 2016 3 विकेट: अफ़ग़ानिस्तान vs ओमान, फतुल्लाह 2016 *बल्लेबाजी रिकॉर्ड # सबसे ज्यादा रन वनडे: सनथ जयसूर्या - 1220 रन, 25 मैच टी20: बाबर हयात - 194 रन, 3 मैच # पारी में सर्वाधिक स्कोर वनडे: विराट कोहली - 183 vs पाकिस्तान, मीरपुर 2012 टी20: बाबर हयात - 122 vs ओमान, फतुल्लाह 2016 # सबसे ज्यादा शतक वनडे: सनथ जयसूर्या - 6 शतक टी20: बाबर हयात - 1 शतक # सबसे ज्यादा अर्धशतक वनडे: कुमार संगकारा - 8 टी20: दिनेशज चंडीमल - 2 # सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज वनडे: शाहिद अफरीदी - 26 टी20: बाबर हयात - 8 # सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज वनडे: सलमान बट (पाकिस्तान), अमीनुल इस्लाम (बांग्लादेश) एवं महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 3 टी20: मशरफे मोर्तज़ा (बांग्लादेश) - 3 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन वनडे: सनथ जयसूर्या - 378 रन, 5 मैच, 2008 टी20: बाबर हयात - 194 रन, 3 मैच , 2016 *गेंदबाजी रिकॉर्ड # सबसे ज्यादा विकेट वनडे: मुथैया मुरलीधरन - 30 विकेट, 24 मैच टी20: अमजद जावेद - 12 विकेट, 7 मैच # पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी वनडे: अजंता मेंडिस (श्रीलंका) - 6/13 vs भारत, कराची 2008 टी20: मोहम्मद नबी (अफ़ग़ानिस्तान) - 4/17 vs हांगकांग, मीरपुर 2016 # एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट वनडे: लसिथ मलिंगा - 3 # एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट टी20: लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मोहम्मद नबी (अफ़ग़ानिस्तान) एवं आमिर कलीम (ओमान) - 1 # एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज वनडे: शफीउल इस्लाम (10-0-95-3) - बांग्लादेश vs पाकिस्तान, दांबुला 2010 टी20: ज़ीशान मक़सूद (4-0-54-1) - ओमान vs हांगकांग, फतुल्लाह 2016 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट वनडे: अजंता मेंडिस (श्रीलंका) - 17 विकेट, 5 मैच 2008 टी20: अमजद जावेद (यूएई) - 12 विकेट, 7 मैच, 2016 *अन्य रिकॉर्ड # सबसे ज्यादा मैच वनडे: महेला जयवर्धने - 28 मैच टी20: अमजद जावेद, रोहन मुस्तफा, अहमद रज़ा, मोहम्मद नवीद, मोहम्मद शहज़ाद, मुहम्मद कलीम, मुहम्मद उस्मान, शैमन अनवर एवं स्वप्निल पाटिल - 7 # कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच वनडे: एमएस धोनी एवं अर्जुना राणातुंगा - 13 टी20: अमजद जावेद - 7 # सबसे बड़ी साझेदारी वनडे: मोहम्मद हफ़ीज़ एवं नासिर जमेशद - पहला विकेट, पाकिस्तान vs भारत - मीरपुर 2012 टी20: उमर अकमल एवं शोएब मलिक - चौथा विकेट, पाकिस्तान vs यूएई - मीरपुर 2016 # सबसे ज्यादा कैच वनडे: महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 15 कैच, 28 मैच टी20: बाबर हयात (3 मैच, हांगकांग) एवं सौम्य सरकार (5 मैच बांग्लादेश) - 6 कैच # विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार वनडे: कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 36 (27 कैच + 9 स्टम्पिंग), 24 मैच टी20: एमएस धोनी (5 मैच, भारत) एवं स्वप्निल पाटिल (7 मैच, यूएई) - 7 (6 कैच + 1 स्टंपिंग)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications