भारत ने आज मेजबान श्रीलंका को हराकर ग्रुप में सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में अब टीम का सामना 20 दिसम्बर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान की टीम से होगा। भारत ने ग्रुप ए में इससे पहले मलेशिया और नेपाल को हराया था। भारत के अलाव ग्रुप ए से श्रीलंका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप बी से अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारत के 11 में से 10 और श्रीलंका के 11 में से 5 खिलाड़ियों के लिए ये पहला अंतर्राष्ट्रीय अंडर 19 एकदिवसीय था। फैसला शुरुआत में सही लग रहा था और रेवेन केली ने विश्व चतुरंगा के साथ 58 रनों की साझेदारी निभाई। 81/1 के स्कोर के बाद श्रीलंका की पारी डगमगा गई और स्कोर 27वें ओवर में 115/7 हो गया। यहाँ से जेहन डेनियल ने 67 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुँचाया। श्रीलंका की पूरी टीम 48.5 ओवर में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से शिवा सिंह और यश ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए। हेराम्ब परब और कप्तान अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और हिमांशु राणा खाता खोले बिना आउट हो गए। पृथ्वी शॉ भी 36 रन बनाकर 60 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने कप्तान अभिषेक शर्मा के साथ 86 अहम रन जोड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 78 रन बनाये और अभिषेक ने 33 रनों की पारी खेली। 161/4 के स्कोर से श्रीलंका के पास वापसी का मौका था लेकिन प्रियम गर्ग (32*) ने सलमान खान(15*) के साथ नाबाद 47 रन जोड़े और टीम को 40वें ओवर में जीत दिला दी। इससे पहले भारत ने 15 दिसम्बर को पहले मैच में मलेशिया को 235 रनों के बड़े अंतर से हराया था। पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा और हेत पटेल ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी, वहीं गेंदबाजी में कमलेश नागरकोटी ने 4 विकेट लिए थे। 16 दिसम्बर को दूसरे मैच में भारत ने नेपाल को 6 विकेट से हराया था। राहुल चाहर ने गेंदबाजी में 5 विकेट लिए थे, वहीं बल्लेबाजी में हिमांशु राणा और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया था। ग्रुप बी में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान ने तीन में 2-2 मैच जीते थे लेकिन अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था और इसका उन्हें फायदा मिल गया। ग्रुप ए में मलेशिया और ग्रुप बी में सिंगापुर एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। नेपाल ने ग्रुप ए में एक मुकाबला जीता था।