बैंकाक, थाईलैंड में खेले जा रहे एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में आज भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 52 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने की संभावनाएं ज्यादा हैं। भारत ने टूर्नामेंट में लगातार चौथा मैच जीता। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश, थाईलैंड और पाकिस्तान को हराया था। अंक तालिका में भारत के नाम 8 और पाकिस्तान के नाम 6 अंक हैं। भारत का आखिरी लीग मुकाबला नेपाल कल नेपाल के साथ होगा। आज टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। स्मृति मंधना और मिताली राज ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मिताली ने वेदा कृष्णमूर्ति के साथ 50 रन जोड़े। स्मृति और वेदा दोनों ने 21-21 रनों की पारी खेली। मिताली राज ने एक और बेहतरीन अर्धशतक लगाया और 62 रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 121/4 का स्कोर बनाया और कप्तान हरमनप्रीत कौर पारी की आखिरी गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में प्रीती बोस और एकता बिष्ट ने 3-3 विकेट लेकर श्रीलंका को 20 ओवरों में सिर्फ 69/9 पर रोक दिया। झूलन गोस्वामी, अनुजा पाटिल और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिया। श्रीलंका की सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार कर सकीं। भारत ने ये मुकाबला 52 रनों से जीत लिया और मिताली राज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले मुकाबले में 64 रनों से हराकर टूर्नामेंट में बढ़िया शुरुआत की थी। अगले मुकाबले में भारत ने थाईलैंड की कमज़ोर टीम को 9 विकेट से हराया। पिछले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और वर्ल्ड टी20 में मिली हार का बदला भी लिया। एक तरह से इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम भारत ही है और उनका जीतना भी लगभग तय है। लेकिन फिर भी अगर फाइनल इ टीम की भिडंत फिर से पाकिस्तान से होती है तो सभी को बढ़िया प्रदर्शन करना होगा ताकि पाकिस्तान कोई और उलटफेर न कर सके। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल को हराया है।