एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक 20 अगस्त को एशिया कप के लिए इंडियन टीम चुनी जा सकती है। इसके अलावा खबरें ये भी आ रही हैं कि भारत की वनडे टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया जा सकता है।
एशिया कप में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। भारत की एक टीम इस वक्त आयरलैंड टूर पर है। जसप्रीत बुमराह की इस सीरीज से वापसी हो रही है और वो लंबे समय के बाद मैदान में दिखेंगे। 18 अगस्त को भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा।
प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकती है एशिया कप टीम में जगह - सोर्स
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्टर्स पहले ये देखना चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा इस सीरीज में किस तरह की गेंदबाजी करते हैं और उसके बाद ही इंडियन टीम का ऐलान किया जाएगा। सूत्रों ने बताया,
प्रसिद्ध कृष्णा पेस और बाउंस जेनरेट कर सकते हैं और उनके आने से फास्ट बॉलिंग को मजबूती मिलेगी। एशिया कप टीम का चयन करने से पहले अगर सेलेक्टर्स को बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी देखने का मौका मिलता है तो फिर ये काफी अच्छा होगा।
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इसके बाद वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। उनकी लंबे समय के बाद इंडियन टीम में वापसी हो रही है और देखने वाली बात होगी कि वो किस तरह का परफॉर्मेंस देते हैं।
आपको बता दें कि 18 अगस्त को इंडिया और आयरलैंड के बीच मैच देखने के बाद सेलेक्टर्स 20 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं।