बांग्लादेश में आज से शुरू हुए अंडर 19 एशिया कप के पहले दिन ग्रुप ए में भारत ने नेपाल को 171 रनों के बड़े अंतर से हराया। ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में अफगानिस्तान ने यूएई को 5 विकेट से और ग्रुप बी में पाकिस्तान ने हांगकांग को 9 विकेट से और श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।
सावर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मैन ऑफ़ द मैच यशस्वी जायसवाल के 104 पी सिमरन सिंह के 82 रनों की मदद से 304/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 36.5 ओवर में सिर्फ 133 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सिद्धार्थ देसाई और हर्ष त्यागी ने 3-3 विकेट लिए।
सावर में ही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम क़ैस अहमद (4/40) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने सिर्फ 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने मैन ऑफ़ द मैच अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई के 50* रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 27 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
चटगांव में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम सिर्फ 77 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 14.4 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नसीम शाह (5/13) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
चटगांव में ही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और जवाब में श्रीलंका ने मैन ऑफ़ द मैच नुवानिदु फर्नांडो के नाबाद 64 रनों की बदौलत 38वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
कल ग्रुप ए में भारत का सामना सावर में यूएई से होगा, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका का सामना चटगांव में हांगकांग से होगा। गौरतलब है कि पिछले साल विश्व विजेता भारतीय टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी और उन्हें ग्रुप स्टेज में नेपाल ने भी हराया था।