अंडर 19 एशिया कप के दूसरे दिन ग्रुप ए में भारत ने यूएई को 227 रनों के बड़े अंतर से हराया। ग्रुप बी में श्रीलंका ने हांगकांग को 10 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 354 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूएई की पूरी टीम 33.5 ओवर में 127 रनों पर आउट हो गई। भारत के लिए अनुज रावत और देवदत्त पदीकल ने शतकीय पारियां खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज रावत (102) और देवदत्त पदीकल (121) ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की लम्बी साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद भी रनगति में कोई कमी नहीं आई। पवन शाह ने 45 और समीर चौधरी ने 42 रनों की उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। आयुष बदोनी ने निचले क्रम में सिर्फ 9 गेंद खेलकर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाकर भारत का स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट पर 354 रन तक पहुंचाया। यूएई के लिए अलिशान और आरोन बेंजामिन ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम मुकाबले में कहीं नजर नहीं आई। 33.5 ओवर तक पूरी टीम 127 रन बनाकर आउट हो गई और भारत ने 227 रनों से मैच जीत लिया। अली मिर्जा ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। 6 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। सिद्धार्थ देसाई ने सबसे 24 रन देकर 6 विकेट झटके। ग्रुप ए में भारत 4 अंक लेकर टॉप पर है।
ग्रुप बी के मुकाबले में श्रीलंका ने हांगकांग को 10 विकेट से बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम 33.1 ओवर में 56 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दसवें ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
भारत अंडर 19: 354/6
यूएई: 127/10