बांग्लादेश में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप ए के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 51 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप ए से इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम दो जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची। ग्रुप बी से श्रीलंका ने तीन जीत और बांग्लादेश ने दो जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप बी में आज बांग्लादेश ने हांगकांग को 5 विकेट और श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराया। ग्रुप ए में नेपाल ने यूएई को 3 विकेट से हराया।
सावर में भारत ने अफगानिस्तान को 51 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़द मैच यशस्वी जायसवाल के 92 रनों की मदद से 221 रन बनाये, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के सिद्धार्थ देसाई ने चार और हर्ष त्यागी ने तीन विकेट लिए।
सावर में ही नेपाल ने यूएई को तीन विकेट से हराया। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फहाद नवाज़ के 83 और अंश टंडन के 67 रनों की मदद से 268/8 का बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने मैन ऑफ़ द मैच रोहित कुमार के 91 और संदीप जोरा के 67 की मदद से आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
चटगांव में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराया। श्रीलंका की टीम सिर्फ 200 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, लेकिन जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 177/8 का स्कोर ही बना सकी। हालाँकि पाकिस्तान के अरशद इक़बाल को 25 रन देकर 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
चटगांव में ही बांग्लादेश ने हांगकांग को 5 विकेट से हराया। हांगकांग की टीम सिर्फ 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 12वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश के रिशाद होसैन (3/11) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
कल सावर में अफगानिस्तान ने ग्रुप ए में नेपाल को तीन विकेट से और चटगांव में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया था।