एशिया कप का आयोजन श्रीलंका या यूएई में होगा- पीसीबी सीईओ

एशिया कप
एशिया कप

एशिया कप का आयोजन अपने शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। इसका आयोजन श्रीलंका या यूएई में होगा। ये बयान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने दिया है। उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि आईपीएल आयोजन के लिए एशिया कप को स्थगित कर दिया जाएगा।

एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में वसीम खान ने कहा कि एशिया कप का आयोजन अपने शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। पाकिस्तान की टीम 2 सितंबर को इंग्लैंड दौरे से वापस आ जाएगी। उसके बाद हम सितंबर या अक्टूबर में एशिया कप का आयोजन करा सकते हैं। वसीम खान ने कहा कि कुछ चीजें हैं जो समय आने पर ही स्पष्ट हो पाएंगी। हमें उम्मीद है कि एशिया कप का आयोजन हो पाएगा, क्योंकि श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामले काफी कम हैं। अगर वो नहीं कर पाते हैं तो फिर यूएई भी इसके आयोजन के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का अहम खुलासा, बताया कि केकेआर की कप्तानी मिलने के बाद शाहरुख खान ने क्या कहा था

वसीम खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आने वाले सभी मैचों के शेड्यूल के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद हम दिसंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम जनवरी-फरवरी में 2 या 3 टेस्ट और कुछ टी20 मैच खेलने के लिए दौरा करने को तैयार है।

वहीं वसीम खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज के कोई आसार नहीं हैं। वसीम खान ने कहा कि दुख की बात है कि हमें कुछ समय के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों को भूलना होगा। बीसीसीआई को भी इसके लिए सरकार से परमिशन लेनी होती है। किसी भी साइड के लिए इस समय दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों के बारे में सोचना सही नहीं है।

ये भी पढ़ें: के एल राहुल ने आईपीएल कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

एशिया कप को लेकर अभी तक कोई डेट फाइनल नहीं हुई है

गौरतलब है कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में होना था लेकिन पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को इसकी मेजबानी सौंप दी है। श्रीलंका में कोरोना के मामले काफी कम हैं और भारतीय टीम को भी वहां का दौरा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि अभी तक इसके आयोजन की तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: व्यक्तिगत कारणों से सीपीएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्रिस गेल

Edited by सावन गुप्ता