युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की इंडियन टीम (Indian Cricket Team) में दोबारा वापसी हो सकती है। उमरान मलिक को एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। शिवम मावी इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से उनकी जगह उमरान मलिक को एशियन गेम्स टीम में जगह मिल सकती है।
एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान काफी पहले ही हो गया था। उस दौरान उमरान मलिक का चयन टीम में नहीं हुआ था और इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली थीं। उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई गई थी लेकिन अब उनका सेलेक्शन टीम में हो गया है।
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम इस वक्त बेंगलुरु में कैंप में हिस्सा ले रही है। सेलेक्टर्स पहले यश ठाकुर का चयन करना चाहते थे लेकिन वो अपनी बैक इंजरी से उबर रहे हैं। इसी वजह से उनकी बजाय अब उमरान मलिक का चयन हो सकता है।
एशियन गेम्स 2023 के लिए युवा भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ को इंडियन मेंस टीम का कप्तान बनाया गया है। गायकवाड़ के अलावा राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुन्दर, यशस्वी जायसवाल, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे जैसे युवा प्लेयर्स को भी टीम में जगह दी गई है।
आपको बता दें कि भारतीय मेंस क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है और टीम चाहेगी कि गोल्ड मेडल अपने नाम किया जाए। टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को इस टीम का कोच बनाया गया है।
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत की मेंस टीम इस प्रकार है
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)