T20 में नई टीम सिर्फ 15 और 22 रनों पर हुई ढेर, Asian Games क्रिकेट की जबरदस्त शुरुआत

Photo - Asian Games 2022 Twitter
Photo - Asian Games 2022 Twitter

Asian Games 2022 में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितम्बर से हुई। पहले दिन क्वालिफिकेशन के दो मैच खेले गये, जिसमें इंडोनेशिया ने मंगोलिया को 172 रन और मलेशिया ने हांगकांग को 22 रनों से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 20 सितम्बर को हांगकांग और मंगोलिया के बीच क्वालीफाइंग मुकाबला हुआ, जिसमें हांगकांग की टीम ने 180 रनों से जबरदस्त जीत दर्ज की।

पहले मैच में इंडोनेशिया ने 20 ओवर में 187/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली मंगोलिया की टीम 10 ओवर में सिर्फ 15 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंडोनेशिया की तरफ से बल्लेबाजी में नि लुह डेवी ने 48 गेंदों में 62 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में एंड्रियानी ने सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट लिए। मंगोलिया की टीम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 84वीं टीम बनी।

दूसरे मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 104/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुरईसिंघम ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली थी, वहीं गेंदबाजी में निक नूर एटिएला ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। हांगकांग की बेट्टी चैन ने 12 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे।

क्वार्टरफाइनल क्वालीफ़ायर में हांगकांग की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 202/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान कैरी चैन ने 39 गेंदों में सबसे ज्यादा 70 रन बनाये। जवाब में मंगोलिया की टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 22 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कैरी चैन ने गेंदबाजी में भी सिर्फ 3 रन देकर दो विकेट लिए।

एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल में 21 सितम्बर को भारत का सामना मलेशिया और पाकिस्तान का सामना इंडोनेशिया के खिलाफ होगा। इसके अलावा 22 सितम्बर को क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका का सामना थाईलैंड और बांग्लादेश का सामना हांगकांग से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now