Asian Games में गोल्ड मेडल जीत वतन लौटी भारतीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो

(Photo Courtesy: लकी वार्ष्यणेय Twitter)
स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स (Photo Courtesy: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने एशियन गेम्स (Asian Games) में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। अपनी इस ऐतिहासिक जीत के बाद महिला क्रिकेट टीम अब भारत लौट चुकी है। भारत में महिला खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। इस बीच स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स के भारत आने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज मंधाना और मध्यक्रम की बल्लेबाज रॉड्रिग्स एक साथ नजर आ रही हैं। इन दोनों के पहुंचने के साथ ही मौजूद फैंस उनका स्वागत फूल और माले के साथ करते हुए नजर आ रहे हैं। अपने इस भव्य स्वागत से भारतीय महिला खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आ रही हैं। फैंस को भी भारतीय टीम के आने का वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 116 रन बनाए थे। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 42 रनों की पारी खेली थी। भारत के रन कम बने थे और ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम इस मैच को अपने नाम कर सकती है।

हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर में 97 रन ही बनाने दिए। भारत की ओर से तितास साधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। साधू के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी दो सफलताएं अपने नाम की। गेंदबाजों के इसी शानदार प्रदर्शन के दमपर भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। यह भारत का एशियन गेम्स में क्रिकेट का पहला गोल्ड मेडल है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now