हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में महिला क्रिकेट के दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। दिन के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और मलेशिया के खिलाफ पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 173/2 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मलेशिया ने 2 गेंद में 1/0 का स्कोर बना लिया था लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाया।
मलेशिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 5.2 ओवर में ही 57 रन जोड़कर एक तेज शुरुआत दिलाई। मंधाना 16 गेंदों में पांच चौके लगाकर 27 रन बनाकर आउट हुईं। यहाँ से शैफाली और जेमिमा रॉड्रिग्स ने मोर्चा संभाला। 5.4 ओवर में 60/1 के स्कोर पर बारिश आ गई और कुछ देर बाद खेल शुरू हुआ। बारिश के बाद दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाये, इस तरह भारतीय टीम ने 10 ओवर में ही 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया। शैफाली ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शैफाली और रॉड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 47 गेंदों में 86 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। शैफाली 39 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 67 रन बनाकर 143 के स्कोर पर आउट हुईं। रॉड्रिग्स 29 गेंदों में छह चौके की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि ऋचा घोष ने 7 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाये।
वहीं दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बीच होना था। इस मुकाबले में भी बारिश विलन साबित हुई और बिना टॉस के ही मुकाबला रद्द हो गया। पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई है।
कल खेले जाने वाले तीसरे क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका का सामना थाईलैंड से और चौथे क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश का सामना हांगकांग से होगा।