चीन में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Team) ने बांग्लादेश महिला टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 51 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय महिला टीम ने इस टार्गेट को सिर्फ 2 विकेट खोकर 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में पूजा वास्त्रकर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम की दोनों ही सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गईं और सिर्फ 1 रन पर ही दो विकेट गिर गए। इसके बाद टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही और सिर्फ 25 रन तक ही आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई। बांग्लादेश की 10 खिलाड़ी ऐसी रहीं जो दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाईं। केवल कप्तान निगार सुल्ताना ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 12 रन बनाए और यही वजह रही कि टीम सिर्फ 51 रन पर ही सिमट गई। गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए पूजा वास्त्रकर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने आसानी से टार्गेट को किया हासिल
टार्गेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। कप्तान स्मृति मंधाना भले ही 7 रन बना पाईं लेकिन शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स ने टीम को आसान जीत दिला दी। शेफाली वर्मा ने 21 गेंद पर 2 चौके की मदद से 17 रन बनाए। वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स ने 15 गेंद पर 3 चौके की मदद से नाबाद 20 रन बनाए और टीम को 8.2 ओवर में टार्गेट तक पहुंचा दिया। अब भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला श्रीलंका या पाकिस्तान से होगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।