चीन के हांगझाओ शहर में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में शनिवार को भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) से हुआ, जिसमें पाक को 10-2 से रौंद दिया। इस मुकाबले की खास बात यह रही कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी भी अपनी हॉकी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे, जिसका वीडियो सामने आया है।
बता दें कि टूर्नामेंट में यह भारतीय हॉकी टीम की लगातार चौथी जीत है। अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं इस मैच में अपनी हमवतन टीम के खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए भारतीय क्रिकेटर भी मौजूद रहे, जो कि पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वहां हैं।
मैच के दौरान जब भारतीय प्लेयर पाकिस्तान के विरुद्ध गोल दाग रहे थे, तब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल समेत अन्य खिलाड़ी खड़े होकर तालियां बजाते हुए इसका जश्न मनाते दिखे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि मुकाबले में पहले भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली थी, जो कि हाफटाइम तक बढ़कर 4-0 की हो गई थी। तीसरे क्वार्टर में भारत ने पाकिस्तान पर 7-2 की बढ़त बना रखी थी। चौथे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल और दागते हुए 10-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
वहीं अगर बात क्रिकेट की करें तो टूर्नामेंट में पुरुष प्रतियोगिता 27 सितम्बर से शुरू हो गई थी। इवेंट में टीम इंडिया अपनी टी20 रैंकिंग की वजह से पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है। ऋतुराज गायकवाड़ एन्ड कंपनी अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलने उतरेगी। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता था। अब भारतीय फैंस को पुरुष टीम से भी उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।