Asian Games 2023 : स्क्वॉश मुकाबले में दिनेश कार्तिक की पत्नी का हौसला बढ़ाने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर, विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया खास ट्वीट

Photo Courtesy: Dinesh Karthik Twiter
Photo Courtesy: Dinesh Karthik Twiter

चीन के हांगझाओ में जारी 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को स्क्वॉश मुकाबले में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी ने मलेशिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए भारत की क्रिकेट टीम (Team India) के कुछ सदस्य पहुंचे थे। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मुकाबले के दौरान अपनी पत्नी दीपिका को सपोर्ट करने के लिए उन खिलाड़ियों का आभार जताया और एक खास ट्वीट किया।

Ad

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम भी चीन में पुरुष प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वहां है। टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को खेलना है, ऐसे में गुरुवार को खिलाड़ियों को ब्रेक मिला था। इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी अपने दोस्त कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल को उनके स्क्वॉश मुकाबले में चीयर करने के लिए पहुंचे। कार्तिक ने इन खिलाड़ियों को धन्यवाद कहने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,

धन्यवाद वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी। आपको दीपिका और भारतीय स्क्वॉश का समर्थन करते देखकर काफी अच्छा लगा। ये बहुत मायने रखता है । ईष्या महसूस हो रही है कि मैं वहां नहीं पहुंच सका, लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि आप समय निकालकर मैच में उन्हें खेलते हुए देखने के लिए पहुंचे।
Ad

गौरतलब है कि मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में दीपिका और हरिंदर की जोड़ी ने मलेशिया के सियाफिक मोहम्मद और ऐफा अजमान को 11-10, 11-10 के नजदीकी अंतर से मात दी। पहली बार इस स्पर्धा को एशियाड में शामिल किया गया था।

वहीं बात क्रिकेट की करें, तो भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से हारकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में आसानी से जगह बना लेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications