वीवीएस लक्ष्मण से मिलकर बेहद खुश हुईं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी, साझा की खास तस्वीर 

वीवीएस लक्ष्मण एशियन गेम्स के लिए चीन में हैं
वीवीएस लक्ष्मण एशियन गेम्स के लिए चीन में हैं

चीन के हांगझाओ शहर में हो रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। इसमें भाग लेने के लिए भारत की तरफ से अलग-अलग खेलों के लिए खिलाड़ियों की टीम भेजी गई है। इस बार पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम भी शिरकत करने गई है और वहां जमकर अपने समय का लुत्फ़ उठा रही है। भारत की दूसरे दर्जे की टीम को पूर्व भारतीय खिलाड़ी और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) कोचिंग दे रहे हैं। लक्ष्मण भी टीम के साथ हांगझाओ में हैं और इस बीच स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने उनसे मुलाकात की और सोशल मीडिया पर तस्वीर भी साझा की।

Ad

एशियन गेम्स में इस बार पुरुष टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को चुना है और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में गोल्ड जीतने की उम्मीद में भेजा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 27 सितम्बर से हो चुका है लेकिन भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल से करेगी। वहीं सिंधु भी बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबलों में स्पर्धा करती हुई नजर आएंगी, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।

इस बीच रविवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने लक्ष्मण के साथ अपनी मुलाकात का खुलासा सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए किया। पीवी सिंधु ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा,

वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण!! भारतीय क्रिकेट के इस लीजेंड से सबसे अलग जगहों पर मिलना। चौथी पारी में उनकी वीरता को नहीं भुलाया जा सकता! हमेशा की तरह अन्ना से मिलकर अच्छा लगा।
Ad

आपको बता दें कि सिंधु ने चौथी पारी का जिक्र 2001 में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के सन्दर्भ में किया है। उस मुकाबले में भारत के लिए फॉलोऑन बचाते हुए, लक्ष्मण ने 281 रनों की पारी खेली थी और भारत की 171 रनों की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं सिंधु के इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और आईपीएल में हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया और भारतीय दिग्गज को लीजेंड बताया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications