चीन में राष्ट्रगान के दौरान भारतीय खिलाड़ी की आंखों से निकले आंसू, कर रहे हैं अपना इंटरनेशनल डेब्यू

साई किशोर की आंखों से निकले आंसू (Photo Credit - Johns Twitter)
साई किशोर की आंखों से निकले आंसू (Photo Credit - Johns Twitter)

चीन के ग्वांगझू में 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का सामना नेपाल से हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और काफी बड़ा स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया। ये उनका पहला इंटरनेशनल मुकाबला रहा।

इंडियन टीम की तरफ से साई किशोर और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया। टीम इंडिया की जर्सी में ये इनका पहला मुकाबला रहा और इसी वजह से ये खिलाड़ी काफी भावुक भी नजर आए। मैच के आगाज से पहले जब इंडियन टीम का राष्ट्रगान बजा तब साई किशोर की आंखों से आंसू आ गए। टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा होने के बाद वो अपने भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।

साई किशोर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं

साई किशोर की अगर बात करें तो वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। अभी वो गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वो चेपॉक सुपर गिलीज का हिस्सा हैं। एशियन गेम्स के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जो ज्यादातर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। इन खिलाड़ियों को मेन टीम की तरफ से अभी तक उतने ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, क्योंकि वहां पर पहले से ही कई जबरदस्त प्लेयर मौजूद हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह मिली और नेपाल के साथ उनका मुकाबला हुआ। बैटिंग में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। हालांकि बाकी बल्लेबाज उतना ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे और बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now